जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वाहन खाई में गिरने से पांच जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वाहन खाई में गिरने से पांच जवानों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 08:04 PM IST

मेंढर/जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने पांच शव बरामद कर लिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन करीब 300-350 फुट गहरी खाई में गिर गया।

भाषा आशीष माधव

माधव