जम्मू-कश्मीर: कटरा रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हिरासत में लिए गए 18 लोग रिहा |

जम्मू-कश्मीर: कटरा रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हिरासत में लिए गए 18 लोग रिहा

जम्मू-कश्मीर: कटरा रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हिरासत में लिए गए 18 लोग रिहा

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 12:36 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 12:36 pm IST

जम्मू, एक जनवरी (भाषा) माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए 18 लोगों को रिहा कर दिया गया।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मंगलवार रात घोषणा की और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की।

समिति और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत तक रोपवे पर काम स्थगित रहेगा।

श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने कहा, “कुछ नेताओं समेत हिरासत में लिए गए 18 लोगों को रियासी और उधमपुर जेलों से रात करीब एक बजे रिहा कर दिया गया। वे कटरा पहुंचे और जश्न मनाया, जहां सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया।”

उन्होंने कहा कि दुकानों और व्यवसायों को फिर से खोलने की प्रक्रिया जारी है और सरकार द्वारा गठित समिति रोपवे परियोजना पर चर्चा करेगी।

भूख हड़ताल में भाग लेने वाले एक युवक ने कहा, “सरकार ने हमारी भूख हड़ताल के आगे घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने हमारे नेताओं को रिहा कर दिया है, जो हमारी जीत की ओर पहला कदम है। हम रोपवे परियोजना को रोकने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पिछले महीने उन वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों के लिए मंदिर तक पहुंच की सुविधा के लिए रोपवे स्थापित करने की योजना की घोषणा की थी, जिन्हें गुफा मंदिर तक 13 किलोमीटर का रास्ता तय करने में परेशानी होती है।

लगभग 250 करोड़ रुपये की प्रस्तावित रोपवे परियोजना ताराकोटे मार्ग को रियासी जिले में गुफा मंदिर तक जाने वाले सांझी छत से जोड़ेगी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers