देह व्यापार के चंगुल से निकलकर लेखन के क्षेत्र में रखा कदम, अब फिल्म एवार्ड्स से सम्मानित हुईं लेखिका नलिनी जमीला

देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली जमीला केरल फिल्म पुस्कार से सम्मानित

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 19 अक्टूबर (भाषा) देह व्यापार से चंगुल छुड़ाकर लेखन के क्षेत्र में कदम रखने वाली नलिनी जमीला को प्रतिष्ठित ‘केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है। करीब 15 साल पहले, ‘द ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए सेक्स-वर्कर’ नामक किताब लिख जमीला ने समाज की पारंपरिक मानसिकता को झकझोर दिया और पितृसत्ता को एक गहरी चोट पहुंचाई थी। उन्हें ‘बेस्ट सेलिंग’ लेखिका से लेकर एक कार्यकर्ता, ‘जेंडर एक्सपर्ट’ से लेकर ‘सोशल रिलेशनशिप काउंसलर’ तक कई रूपों में पहचाना जाता है।

read more: कांग्रेस नेत्री से दुष्कर्म का मामला, विधायक के फरार बेटे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, मामले में पूछताछ शुरू

राज्य सरकार ने शनिवार को जमीला को ‘केरल स्टेट फिल्म एवार्ड्स’ से सम्मानित करने की घोषणा की। जमीला का मणिलाल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भरतपुझा’ में पोशाक-डिजाइन के लिए विशेष उल्लेख किया गया।

read more: स्टिमक ने कहा, सैफ चैंपियनशिप खिताब ‘विशेष सफलता’ नहीं, लक्ष्य एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना

जमीला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ यह सम्मान मिलने की मैंने उम्मीद नहीं की थी…पहली बार किसी फिल्म के लिए मैंने पोशाक डिजाइन की थी। मैं इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हूं।