जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया

जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया

जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: June 2, 2021 7:55 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) जामिया मिलिया इस्लामिया अगले कुछ दिनों में वर्तमान सत्र के लिए ”ओपन बुक” ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा।

केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय ने कहा कि वह ऑनलाइन परीक्षा के बारे में छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के लिए मॉक परीक्षा का आयोजन करेगा ताकि छात्र इस तरह के परीक्षा आयोजन के बारे में विस्तार से समझ सकें।

 ⁠

उन्होंने कहा कि हर छात्र के लिए एक घंटे की मॉक परीक्षा अनिवार्य होगी, जिसके बाद असल परीक्षा का आयोजन होगा।

इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने सहायता डेस्क भी स्थापित की है ताकि ऑनलाइन मॉक परीक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण पीएचडी के लिए दाखिले एक साल की देरी से किए जाएंगे।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में