‘जयपुर रग्स’ और ‘हैपिनेस फाउंडेशन’ ने मानसिक स्वास्थ्य के सिलसिले में किया करार

‘जयपुर रग्स’ और ‘हैपिनेस फाउंडेशन’ ने मानसिक स्वास्थ्य के सिलसिले में किया करार

‘जयपुर रग्स’ और ‘हैपिनेस फाउंडेशन’ ने मानसिक स्वास्थ्य के सिलसिले में किया करार
Modified Date: October 11, 2024 / 07:03 pm IST
Published Date: October 11, 2024 7:03 pm IST

जयपुर, 11 अक्टूबर (भाषा) ‘जयपुर रग्स’ और ‘हैपिनेस फाउंडेशन’ ने मानसिक स्वास्थ्य की दिशा में मिलकर काम करने के लिए एक समझौता किया है।

‘जयपुर रग्स’ के अध्यक्ष एन के चौधरी ने बताया कि करार के तहत ‘‘जयपुर रग्स अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों, श्रमिकों, शिल्पियों एवं सभी सहयोगियों के लिए काम करेगा ताकि उन्हें समग्र खुशियां मिलें क्योंकि कर्मचारियों एवं शिल्पियों का मानसिक स्वास्थ्य यदि प्रफुल्लित रहेगा तो उनकी कार्य उत्पादकता भी बेहतर होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसी तरह सहयोगी यदि प्रफुल्लित रहेंगे तो इससे आपसी व्यवहार और व्यापार दोनों में बढ़ोतरी होती है। खराब मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति की एकाग्रता को प्रभावित करता है और एकाग्रता न होने से कार्य उत्पादकता कमजोर होती है जो एक व्यावसायिक संस्थान के लिए नुकसानदायक है।’’

 ⁠

चौधरी ने बताया कि सहयोग का उद्देश्य स्वस्थ समाज को बढ़ावा देना और उसके लिए पहल करना है। उनका कहना था कि इस क्रम में ‘हैपिनेस फाउंडेशन’ और ‘जयपुर रग्स’ मिलकर ‘जयपुर रग्स इंस्टीट्यूट’ का संचालन करेंगे, जो उत्कृष्टता केंद्र के रूप में काम करेगा।

उन्होंने बताया कि यह एक तो अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित करेगा, साथ ही अन्य प्रतिष्ठानों को भी इस सेवा का लाभ देगा।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में