जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया

जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 07:34 PM IST

जयपुर, 23 दिसंबर (भाषा) जयपुर पुलिस ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगाने वाले बदमाशों की सोमवार को हसनपुरा इलाके में परेड करवाई।

पुलिस के मुताबिक, वाहनों में तोड़फोड़ कर उनमें रखा सामान लूटने वाले सात बदमाशों को इलाके में घुमाया गया।

उसने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में शामिल राहुल नंदा के घर बदमाशों ने कुछ दिन पहले गोलीबारी की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने दूसरे गिरोह के लोगों के घर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ करवाई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि सातों आरोपियों ने कुछ दिन पहले हसनपुरा इलाके में कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर उनमें रखा सामान लूट लिया था। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज है।

कुमार के अनुसार, सातों बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लोहे की रॉड और सरिये बरामद किए गए।

भाषा

कुंज पृथ्वी पारुल

पारुल