राजस्थान।Jai Shri Ram Bolne Par Lagai Dant : सवाई माधोपुर जिले के ठिंगला क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां जय श्री राम बोलने पर टीचर ने बच्ची को डांट लगाते हुए क्लास से ही बल्कि स्कूल से ही बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बच्ची ने इस पूरे मामले की जानकारी घर पहुंचकर अपने पिता को दी, तो पिता ने एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात की। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस जांच कर रही है।
Jai Shri Ram Bolne Par Lagai Dant : दरअसल, स्कूल में एक बच्ची ने गुड मॉर्निंग के बजाए जय श्री राम बोला जिसके बाद आक्रोशित टीचर ने बच्ची को फटकार लगा दी। यही नहीं, उन्होंने इसकीकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी। जिस पर प्रिंसिपल ने कहा, “गुड मॉर्निंग ही बोलना पड़ेगा” कह कर बच्ची को सजा के तौर पर क्लास से भी बाहर निकाल दिया और उसे हाथ खड़े करवा दिए। इसके बाद जब बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो, उसने अपनी व्यथा पिता को बताई। पिता ने एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात कर मामले की शिकायत दी। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
राजस्थान : सवाई माधोपुर में बच्ची ने बोला जय श्री राम, स्कूल ने बच्ची को बाहर निकाला
◆ प्रिंसिपल ने कहा, “गुड मॉर्निंग ही बोलना पड़ेगा”
◆ पिता ने पुलिस में की शिकायत #Rajasthan | #SawaiMadhopur | Sawai Madhopur | Rajasthan pic.twitter.com/VpGtm5ni7E
— News24 (@news24tvchannel) March 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश
54 mins ago