Jagjit Singh Dallewal Health Update

Farmer Protest at Khanauri Border: जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ी, दूसरी तरफ 111 किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन

Farmer Protest at Khanauri Border: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बीते 51 दिनों से आमरण अनशन पर हैं और अब उनकी हालत बिगड़ती जा रही है।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 05:16 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 5:13 pm IST

नई दिल्ली: Farmer Protest at Khanauri Border: पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बीते 51 दिनों से आमरण अनशन पर हैं और अब उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। किसान नेता डल्लेवाल की हालत इतनी ख़राब हो गई है कि, वो अब पानी भी नही पी पा रहे हैं। कारण यह है कि उनके कई अंग अब पहले की तरह काम नहीं कर रहे हैं।

इस बीच आज से उनके समर्थन में 111 अन्य किसानों ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया। इन लोगों ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में काले कपड़े पहने हैं और आंदोलन कर रहे हैं। यह अनशन शुरू करने से पहले किसानों ने प्रार्थन की। फिलहाल खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ भारी पुलिस बल तैनात है ताकि किसान एंट्री की कोशिश न करने लगें।

यह भी पढ़ें : Tikamgarh Goli Kand Update: गोली लगने के 20 मिनट बाद तक कुर्सी पर बैठी रही युवती, घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने 

हमें डल्लेवाल की चिंता : किसान

Farmer Protest at Khanauri Border: किसानों का कहना है कि वे भी आमरण अनशन करेंगे। बुधवार को सुबह ही किसानों ने इलाके को खाली किया और फिर प्रार्थना के बाद अनशन शुरू कर दिया। इस बीच किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है और हमें उनकी चिंता है। एक किसान लीडर ने कहा कि डल्लेवाल के लिए अब पानी पीना भी मुश्किल हो रहा है। यह चिंता की स्थिति है। इससे पहले किसानों का कहना था कि डल्लेवाल कुछ खा नहीं रहे और सिर्फ पानी के सहारे ही जीवित हैं। डल्लेवाल को देखने आए डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही है। उनका कीटोन लेवल तेजी से बढ़ रहा है और मसल मास भी कम हुआ है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Liquor Scam: इन 10 प्वाइंट से समझिये आखिर क्या है छग का पूरा शराब घोटाला.. भूपेश सरकार के किसी मंत्री पर यह पहली कार्रवाई

किसनों ने शुरू किया अनशन

Farmer Protest at Khanauri Border: वहीं 111 किसानों ने धरना स्थल पर ही काले कपड़े पहनकर अनशन शुरू कर दिया है। एक किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने कहा कि किसान बेहद भावुक हैं। उनका कहना है कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है और उन्हें कुछ हुआ तो हम भी उनके लिए बलिदान दे देंगे। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने दिनों से आंदोलन चल रहा है। फिर भी उसने ध्यान नहीं दिया है। कोहर ने कहा कि किसानों की एक ही मांग है कि एमएसपी की गारंटी का कानून बना दिया जाए। अब तक इस पर सरकार ने कुछ नहीं कहा है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर बीते साल 26 नवंबर को अनशन पर बैठे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन क्यों हो रहा है?

जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन किसानों की विभिन्न मांगों, विशेषकर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी के लिए हो रहा है। यह आंदोलन केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रहा है।

2. जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति कैसी है?

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत पिछले 51 दिनों से आमरण अनशन पर रहने के कारण बेहद बिगड़ गई है। वे अब पानी भी नहीं पी पा रहे हैं और उनके कई अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

3. क्या अन्य किसान भी जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में अनशन कर रहे हैं?

जी हाँ, 111 अन्य किसानों ने भी आज से जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आमरण अनशन शुरू किया है। उन्होंने काले कपड़े पहनकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

4. इस आंदोलन पर सरकार का क्या रुख है?

किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने इतने दिनों से चल रहे इस आंदोलन पर कोई ध्यान नहीं दिया है। वे एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

5. क्या जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य की देखभाल हो रही है?

इस आंदोलन के दौरान डल्लेवाल की तबीयत लगातार खराब हो रही है और डॉक्टर उनकी सेहत की जांच कर रहे हैं। वे उनकी स्थिति की गंभीरता को लेकर चिंतित हैं।
 
Flowers