Vice President Election Live : जगदीप धनखड़ होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति, विपक्ष की उम्मीदवार अल्वा को हराया

Vice President Election 2022 : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 07:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली। Vice President Election result : देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले हैं, जबकि जबकि 182 वोट विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को मिले। धनखड़ अब 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे। मालूम हो कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः स्टेशन पर भेलपुरी बेचने वाली दीदी ने किया ये काम, वीडियो देख हर कोई हार बैठे अपना दिल

93 प्रतिशत सांसदों ने किया मतदान

Vice President Election result : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। वहीं नए उपराष्ट्रपति चुनने के लिए लगभग 93 प्रतिशत सांसदों ने मतदान किया, जबकि 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। अधिकारियों की माने तो शाम पांच बजे तक मतदान संपन्न हुआ। तब तक कुल 780 सांसदों में से 725 ने मतदान किया था।

यह भी पढ़ेंः Share Market: इस शेयर ने निवेशकों को दिया 75 फीसदी का रिटर्न, मात्र 10 रुपये से शुरु हुए थे स्टॉक के दाम

 

बड़ी जीत से विपक्ष फिर हुआ चित

Vice President Election result : उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने 528 वोटों के साथ बड़ी जीत अपने नाम की है। वहीं इस जीत के साथ विपक्ष फिर से चित हो गया है। इधर नए उपराष्ट्रपति के ऐलान से पहले बीजेपी जीत के जश्न में डूबी गई थी वहीं घोषणा होने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राजस्थान से लेकर दिल्ली तक बीजेपी समर्थक नाचते झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

और भी है बड़ी खबरें…