नई दिल्ली: विरोध प्रदर्शन के दौरान निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा संसद के बाहर मकर गेट पर उप राष्ट्रपति की नक़ल किये जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। भाजप और विपक्ष अब इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए है। नेताओं के बीच जमकर बयानबाजियां हो रही है और इन सबके बीच देश की संसद भी ठप्प है।
#WATCH अंबाला: TMC सांसद मिमिक्री विवाद पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस प्रकार से देश के उपराष्ट्रपति का मज़ाक उड़ाया है उसके लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए और उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए।” pic.twitter.com/dGxwGc3Sf3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
वही इस पूरे मसले पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा है कि “सांसद कल्याण बनर्जी ने जिस प्रकार से देश के उपराष्ट्रपति का मज़ाक उड़ाया है उसके लिए उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए और उन्हें किसी चिड़ियाघर में भर्ती करा देना चाहिए।”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “…मिमिक्री एक कला है, टीवी में प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष तक सबकी मिमिक्री होती है। किसी ने नहीं कहा कि यह जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री है तो वे क्यों इसे अपना रहे हैं। अगर हमारे देश के उच्च स्थान पर बैठे व्यक्ति जात-पात की… pic.twitter.com/4YqX7Hpbur
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023
इसी तरह कांग्रेस नेता भी सांसद कल्याण बनर्जी का बचाव किया है। अधीर रंजन चौधरी में इस पर कहा कि मिमिक्री एक कला है, टीवी में प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष तक सबकी मिमिक्री होती है। किसी ने नहीं कहा कि यह जगदीप धनखड़ जी की मिमिक्री है तो वे क्यों इसे अपना रहे हैं। अगर हमारे देश के उच्च स्थान पर बैठे व्यक्ति जात-पात की बात करें तो क्या उन्हें यह शोभा देता है?”
वही निलंबित सांसद कल्याण बनर्जी ने भी मिमिक्री किये जाने पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा किसी के भावनाओं को चोट पहुँचाने की नहीं थी।
“Wasn’t intending to hurt anyone, don’t know why he’s taking this on himself”: TMC MP Kalyan Banerjee amid mimicry row
Read @ANI Story | https://t.co/F4r6G8BCjF#TMC #KalyanBanerjee #mimicryrow #JagdeepDhankhar pic.twitter.com/D8pTAxeVTk
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2023