नई दिल्ली: Jagdeep Dhankhar angry on Congress Leaders संसद के उच्च सदन में आज जोरदार हंगामा देखने को मिला। हालात ऐसे बने कि सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को फटकार लगानी पड़ गई। वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और हंगामा करने लगे। तो चलिए जानते हैं कि राज्यसभा में क्यों कांग्रेस नेताओं को फटकार पड़ी।
Jagdeep Dhankhar angry on Congress Leaders दरसअल रालोद नेता जयंत चौधरी राज्यसभा में बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन वो कुछ बोल पाते इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य कांग्रेस नेता हंगामा करने लगे। खरगे ने कहा कि नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित करने पर कोई बहस नहीं है। मैं सभी को सलाम करता हूं, लेकिन अगर कोई सदस्य कोई मुद्दा उठाना चाहता है, तो आप पूछते हैं कि किस नियम के तहत। मैं जानना चाहता हूं कि उन्हें किस नियम के तहत बोलने की अनुमति दी गई है। हमें भी अनुमति दीजिए। एक तरफ आप नियम की बात करते हैं। आपके पास विवेक है। उस विवेक का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए न कि जब आप चाहें। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने लगा।
हालांकि राज्यसभा जगदीप धनखड़ ने विपक्षी नेताओं को रोकते हुए कहा ‘इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मत करिए। मैं चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा। उनका सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रहा और उनका देश के किसानों के प्रति समर्पण भी निष्कलंक था। मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है।’
सभापति ने इस पर कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलना पूरे देश का सम्मान है, लेकिन उनके पोते जयंत चौधरी अभी सदन में मौजूद हैं और उनके लिए ये बहुत बड़े सम्मान की बात है, इसलिए उन्हें बोलने की इजाजत दी गई। इस पर भी विपक्षी सांसदों ने हंगामा जारी रखा और नारेबाजी की। इसी बात पर सभापति धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने विपक्ष को लगभग लताड़ते हुए उक्त बातें कही। बता दें कि सरकार ने शुक्रवार को देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव समेत देश में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का एलान किया है।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar speaks to LoP Mallikarjun Kharge and other Congress leaders, says “You virtually insulted Chaudhary Charan Singh, you insulted his legacy. You had no time for Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh. You are hurting every farmer in the… pic.twitter.com/jQpeEoUZ80
— ANI (@ANI) February 10, 2024