जयपुर। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाल लिया है। तो वहीं आज आज राजस्थान में भी नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित दो डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह से पहले जयपुर के रामनिवास बाग में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया था, शपथ ग्रहण समारोह में शर्मा के साथ ही ये दोनों नेता भी शपथ लेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाएंगे। अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।
बता दें कि केंद्र नेतृत्व में राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में भजन लाल शर्मा को उतारा है। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी का ये एक बड़ा दांव है। आज भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज नेता पहुंचने वाले है। इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंच चुके है। उनके पहुंचते ही पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
#WATCH | Rajasthan: Jagadguru Rambhadracharya arrives at Jaipur airport to attend the swearing-in ceremony of Bhajanlal Sharma as the new chief minister of Rajasthan
BJP leaders Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn in as deputy chief ministers of the state. pic.twitter.com/TReJlShwZF
— ANI (@ANI) December 15, 2023