Jacqueline and Nora reached the courtroom after falling in love with the

महाठग की मोहब्बत में पड़कर जैकलीन और नोरा पहुंची कटघरे में, दिल्ली पुलिस ने ली रिमांड

बॉलीवुड की जानीमानी दो अभिनेत्री जैकलीन और नोरा फतेही की दिल्ली पुलिस के सामने अच्छी खासी परेड हुई। नोरा को तो ईडी से क्लीन चिट मिल चुकी है। लेकिन अभी भी यह आशंका जताई जा रही है कि ठगी के इस मामने में केवल यही दो अभिनेत्री शामिल है कि बॉलीवुड की और हस्तियों शामिल है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: September 16, 2022 4:01 pm IST

EOW interrogates Jacqueline and Nora Fatehi : नई दिल्ली – बॉलीवुड की जानीमानी दो अभिनेत्री जैकलीन और नोरा फतेही की दिल्ली पुलिस के सामने अच्छी खासी परेड हुई। नोरा को तो ईडी से क्लीन चिट मिल चुकी है। लेकिन अभी भी यह आशंका जताई जा रही है कि ठगी के इस मामने में केवल यही दो अभिनेत्री शामिल है कि बॉलीवुड की और हस्तियों है। सबसे बडे ठग सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेकर जैकलीन और नोरा फतेही कल तक इतराया करती थी। अब वही रिश्ता और तोहफे उनके लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा हैं। नोरा और जैकलीन ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनको रिश्तो और तोहफो की वजह से कभी पुलिस का सामना करना होगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : हाईकोर्ट से भाजपा विधायक को बड़ी राहत, इस मामले में दर्ज थी शिकायत, HC ने कहा कि … 

EOW interrogates Jacqueline and Nora Fatehi : वहीं अगर देखा जाए तो प्रवर्तन निदेशालय की जांच से नोरा को तो क्लीन चिट मिल चुकी हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों अभिनेत्रियों पर अपना जाल बिछा दिया है। बुधवार को जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश चंद्रशेखर को लेकर ईओडब्ल्यू ने लगातार 8 घंटे तक पूछताछ की, वहीं गुरूवार को नोरा फतेही का दिल्ली पुलिस के सवालोें से सामना हुआ। सुकेश और दोनों अभिनेत्रिओं के बीच की कडी पिंकी ईरानी भी पूछताछ के दौरान आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर में मौजूद रहीं। जिसे दोनों अभिनेत्रियों के सामने बैठाकर पूछताछ की गई। क्योंकि पिंकी ईरानी ही वो इवेंट मैनेजर है। जिसने जैकलीन और नोरा को पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया है।

 

read more : राहुल गांधी ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री भी खरीदते हैं ’100 रुपए लीटर आटा’! ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो 

 

EOW interrogates Jacqueline and Nora Fatehi : मुंबई की रहने वाली ईरानी चंद्रशेखर की दोस्त थी। यही नहीं, पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को भी नोरा के सामने बिठाकर सवाल जवाब किए और उस दौरान पुलिस को कई और जानकारियां भी मिलीं। नोरा ने माना कि उसके जीजा को गिफ्ट में 65 लाख की BMW कार मिली थी। बिना मुलाकात के ही उनकी सुकेश के साथ वॉट्सऐप पर बात होती थी। नोरा ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वो कभी भी सुकेश या पिंकी से नहीं मिली।

read more : हाईकोर्ट से भाजपा विधायक को बड़ी राहत, इस मामले में दर्ज थी शिकायत, HC ने कहा कि … 

EOW interrogates Jacqueline and Nora Fatehi : मनी लॉन्ड्रिंग में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि नोरा और पिंकी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। गाड़ी गिफ्ट में मिलने को लेकर नोरा के जीजा को भी बुलाया गया था। उसने बताया कि सुकेश की वाइफ लीना का चेन्नई में स्टूडियो है। उसने उसे बुलाया था और फंक्शन के एवज में गाड़ी गिफ्ट की। नोरा के जीजा महबूब ने कहा कि गाड़ी किसने गिफ्ट की, इस बारे में नोरा को जानकारी नहीं थी और ना ही ये मालूम था कि सुकेश इतना बड़ा ठग है। जैसे ही उसे पता चला उसने सम्पर्क तोड़ दिया।

read more : प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और भारत सरकार का किया धन्यवाद, कूनो के लिए कही ये बड़ी बात 

EOW interrogates Jacqueline and Nora Fatehi : वहीं पूछताछ के दौरान नोरा ने बयान में कहा कि वह कैसे महाठग के संपर्क में आई। नोरा ने सबसे पहले तोहफे के बारे में बताया जो उन्हें इवेंट के बदले में मिला था। नोरा ने बताया कि इवंेट अच्छे से हुआ, लीना मुझसे मिली और मुझे गुच्ची का बैग और आइफोन दिया। लीना ने कहा कि मेरे पति आपके फैन है। वह अभी आपसे मिल नहीं सकते लेकिन फोन पर बात कर सकते है। जिसके बाद नोरा ने फोन पर सुकेश से बात की और सुकेश ने कहा कि वह टोकन के रूप में एक नई बीएमडब्ल्यू कार देने वाला है।

read more : बिशप पीसी सिंह की पुलिस रिमांड खत्म, EOW अदालत में किया गया पेश, आ सकता है बड़ा फैसला 

EOW interrogates Jacqueline and Nora Fatehi : जिसके बाद नोरा ने बताया कि मैनें अपने रिश्तेदार बॉबी से कहा कि शेखर को बता दे कि मुझे कार की जरूरत नहीं है। मेरे पास पहले से बीएमडब्ल्यू है। नोरा ने सकुेश के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी एजेंसी के साथ शेयर किए है। इससे पहले नोरा दो सितंबर को भी पूछताछ की जा चुकी है। अब माना जा रहा है कि इस मामले मे ईडी और ईओडब्ल्यू और भी कई चेहरे को सामने ला सकती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers