आईयूएमएल ने मुनंबम वक्फ भूमि पर अपना रुख स्पष्ट किया

आईयूएमएल ने मुनंबम वक्फ भूमि पर अपना रुख स्पष्ट किया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 06:24 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 06:24 PM IST

मलप्पुरम (केरल)/नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता और सांसद ई. टी. मोहम्मद बशीर ने सोमवार को कहा कि एर्नाकुलम जिले के मुनंबम में विवादास्पद संपत्ति वक्फ भूमि है।

उनका यह बयान सहयोगी कांग्रेस के साथ आईयूएमएल के संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है।

बशीर ने सोमवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, “आईयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने कभी यह नहीं कहा कि मुनंबम की जमीन वक्फ की संपत्ति नहीं है।”

बशीर ने आईयूएमएल नेता एम. शाजी के इस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी कि कोई भी वक्फ बोर्ड के भूमि पर स्वामित्व से इनकार नहीं कर सकता। बशीर ने कहा कि शाजी ने यह बयान तथ्यों के आधार पर दिया है।

उन्होंने कहा कि मुनंबम की भूमि वक्फ की संपत्ति नहीं होने के संबंध विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन या किसी अन्य द्वारा किया गया दावा “गलत” है।

दरअसल, एर्नाकुलम जिले के तटीय गांव मुनंबम में लोगों ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड उनकी भूमि और संपत्तियों पर अवैध रूप से दावा कर रहा है, जबकि लोगों के पास पंजीकृत दस्तावेज और भूमि कर भुगतान रसीदें हैं।

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने हालांकि इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयासों के तहत एक न्यायिक आयोग नियुक्त किया है।

बशीर ने कहा, “आईयूएमएल नेता कुन्हालीकुट्टी ने कहा था कि पनक्कड़ थंगल ने पार्टी का रुख साफ तौर पर बता दिया है और विवाद नहीं करना चाहिए। हालांकि, थंगल ने कभी यह दावा नहीं किया कि मुनंबम की जमीन वक्फ की संपत्ति नहीं है।”

इस बीच, पनक्कड़ थंगल ने सोमवार को कहा कि मुनंबम भूमि विवाद पर पार्टी के भीतर कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने पुष्टि की कि आईयूएमएल अपने रुख पर दृढ़ता से कायम है कि वहां रह रहे लोगों को बेदखल नहीं किया जाएगा।

वहीं, सतीशन ने कहा कि वह मुनंबम मुद्दे पर विवाद नहीं चाहते हैं। उन्होंने सबरीमला में संवाददाताओं से कहा, “मुनंबम मामले को केरल के समाज में विभाजन पैदा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा गरीब लोगों के एक समूह से जुड़ा है। कांग्रेस नेता ने कुछ ताकतों पर विभाजन पैदा करने के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

सतीशन ने आरोप लगाया कि मुनंबम निवासियों के नाम पर कलह फैलाने की कोशिश करने वालों को इस मुद्दे को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “किसी को भी संघ परिवार के इस विमर्श में नहीं आना चाहिए कि मुनंबम मुद्दा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक पारित करके हल हो पाएगा।”

सतीशन ने कहा था कि मुनंबम में विवादित भूमि वक्फ की संपत्ति नहीं है और उन्होंने संकल्प लिया था कि किसी भी हालत में वहां से लोगों की बेदखली की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस मुद्दे पर अब आईयूएमएल के रुख के बारे में पूछे जाने पर सतीशन ने कहा कि यूडीएफ ने आईयूएमएल के रुख पर विचार करने के बाद फैसला किया था। उन्होंने कहा, “हम एक साथ आगे बढ़ेंगे।”

भाषा

नोमान प्रशांत

प्रशांत