पटियाला हाउस कोर्ट में आइटम गर्ल ने जमकर लगाए ठुमके, दिल्ली HC ने डिस्ट्रिक्ट जज से मांगी रिपोर्ट

Item Dance In Patiala House Court होली मिलन समारोह पर पटियाला हाउस कोर्ट में आइटम डांस, दिल्ली HC ने डिस्ट्रिक्ट जज से मांगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 12:04 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 12:04 PM IST

Item Dance In Patiala House Court: नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट को फटकार लगाई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कोर्ट परिसर में हुए ‘होली मिलन’ समारोह की वीडियो में देखा गया था कि समारोह के दौरान यहां ‘आइटम डांस’ कराया गया। हाई कोर्ट ने कहा कि यह कानूनी पेशे के उच्च नैतिक मानकों के खिलाफ है। इससे न्यायिक संस्थान की छवि को धूमिल किया गया है।

हाईकोर्ट ने कड़े शब्दों में की निंदा

Item Dance In Patiala House Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में डिस्ट्रिक्ट जज को जल्द से जल्द मामले में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। यह समारोह नई दिल्ली बार एसोसिएशन की तरफ से कराया गया था। समारोह के वीडियो में प्रोफेशनल डांसर को बॉलीवुड गानों में नाचते हुए दिखाया गया था। इन्हीं वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोर्ट मे मामले में रिपोर्ट तलब की है।

फैसला होने तक हाउस कोर्ट परिसर का नहीं होगा इस्तेमाल

Item Dance In Patiala House Court: इसके अलावा, प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट तीन दिनों के अंदर नई दिल्ली बार एसोसिएशन को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। इसके बाद हाई कोर्ट की तरफ से एक्शन लिया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि मामले में जल्द रिपोर्ट भेजें और जब तक इस मुद्दे पर अंतिम रूप से फैसला नहीं हो जाता तब तक प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश, नई दिल्ली जिला, पटियाला हाउस कोर्ट परिसर का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन से दिल्ली HC की अपील

Item Dance In Patiala House Court: इसके अलावा, यह निर्देश दिया गया है कि जब भी कोई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन किसी कार्यक्रम के लिए अनुमति लेता है तो अपने सभी कार्यक्रमों से कोर्ट को अवगत कराए। सभी से निवेदन किया गया है कि कानूनों, नियमों और विनियमों का ईमानदारी से पालन किया जाए। ऐसा कुछ न करें जो न्यायिक संस्थान और कानूनी पेशे की गरिमा को कम करे या छवि को धूमिल करें।

ये भी पढ़ें- Burhanpur suicide news: रंगपंचमी पर पसरा मातम, एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- 4 दिन से दुबई में रहकर बना रहे आंदोलन की रूपरेखा, गृहमंत्री ने घेराव को लेकर कसा तंज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें