IT raids in Jharkhand before voting, raids conducted at several locations of CM Hemant Soren's PA

IT Raid in Jharkhand: वोटिंग से पहले झारखंड में आईटी की दबिश, CM हेमंत सोरेन के पीए के कई ठिकानों पर मारा छापा, मिली थी ये अहम जानकारी

वोटिंग से पहले झारखंड में आईटी की दबिश, CM हेमंत सोरेन के पीए के कई ठिकानों पर मारा छापा, IT raids in Jharkhand before voting, raids conducted at several locations of CM Hemant Soren's PA

Edited By :   Modified Date:  November 9, 2024 / 09:49 AM IST, Published Date : November 9, 2024/9:48 am IST

रांचीः IT Raid in Jharkhand विधानसभा चुनाव के बीच झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। सुनील श्रीवास्तव सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव होने के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। यह छापेमारी रांची में सात व जमशेदपुर में नौ ठिकानों पर चलने की सूचना है।

Read More : DA Hike Latest News: दिवाली के बाद इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 9 ​फीसदी की बढ़ोतरी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

IT Raid in Jharkhand दरअसल, आयकर विभाग को हवाला के माध्यम से रुपयों के लेनदेन की सूचना मिली थी। इसके बाद आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव के आवास सहित कुल 15 ठिकानों पर दबिश दी है। रांची और जमशेदपुर के कई लोकेशन पर एक साथ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Read More : CG Board 10th-12th Pre Board Exam Date: शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, सभी जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

इन सीटों पर 13 नवबंर को वोटिंग

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा वहीं, 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। पहले चरण में राज्य की जिन सीटों पर वोट 13 नवंबर को डाले जाएंगे उनके नाम हैं- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), चतरा (एससी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगनाथपुर (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी)। वहीं, रांची, हटिया, कांके (एससी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटों पर भी पहले चरण में ही वोट डाले जाएंगे।

Read More : Bhopal Honey Trap Case Latest Update : हनीट्रैप मामले में बड़ा खुलासा.. दोनो बहनों के मोबाइल से मिले कई अश्लील वीडियो, इस कारण से किया ये पूरा कांड 

दूसरे चरण में झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग

दूसरे चरण में झारखंड की राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकौर, महेशपुर (एसटी), सिकरीपाड़ा (एसटी) , नाला , जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पोरेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, और बगोदर सीट पर वोट पड़ेंगे। इसके साथ ही जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी (एसटी) सीट पर भी वोट पड़ेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो