आयकर विभाग ने आभूषण निर्यातक समूह पर मारा था छापा, 500 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

Income Tax Department unearths undisclosed income of Jaipur Jewellery Exporters Group of Rs 500 crore आयकर विभाग ने जयपुर के आभूषण निर्यातक समूह की 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) आयकर विभाग ने आभूषण एवं रंगीन रत्न का निर्यात और विनिर्माण करने वाले जयपुर के एक समूह पर हाल में की गई छापेमारी के बाद 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है।

पढ़ें- उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस-भाजपा में बैठकों का दौर, बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- गोल्ड फिर हुआ सस्ता.. जानें कितने लुढ़के दाम.. चांदी हो गया महंगा

विभाग द्वारा 23 नवंबर को शुरू की गई छापेमारी के दौरान करीब 50 परिसरों में तलाशी ली गई। आयकर विभाग ने अज्ञात समूह के खिलाफ कार्रवाई के दौरान चार करोड़ रुपये नकद और नौ करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण भी जब्त किए।

पढ़ें- जाली दस्तावेजों के जरिए वाहन ऋण लेने का आरोप.. 4 किए गए गिरफ्तार

सीबीडीटी ने एक बयान में बताया, ‘‘ अब तक, समूह में 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया गया है, जिसमें से कुल 72 करोड़ रुपये की राशि संबद्ध समूह की इकाइयों द्वारा अपनी अघोषित आय स्वीकार की गई है।’’

पढ़ें- Omicron Virus, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 22 केस मिलने से मचा हड़कंप, यहां लिया गया बूस्टर डोज लगाने का फैसला

सीबीडीटी ने दावा किया कि रत्न तैयार करने के लिए कीमती पत्थर अफ्रीकी देशों से आयात किया जाता था।