इजराइली रक्षा कंपनियों ने ड्रोन खतरों से निपटने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया

इजराइली रक्षा कंपनियों ने ड्रोन खतरों से निपटने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 10:30 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 10:30 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) ड्रोन खतरे से निपटने के लिए भारत और इजराइल के बीच सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के वास्ते यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नौ इजराइली रक्षा कंपनियों ने ऐसे खतरों से निपटने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया। यह जानकारी यहां इजराइली दूतावास की ओर से जारी एक बयान में दी गई।

बयान के अनुसार, दो से चार सितंबर तक आयोजित कार्यक्रम में इजराइल के रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों, आर्थिक और सुरक्षा अताशे, भारत के रक्षा मंत्रालय और दोनों देशों के रक्षा तथा गैर-सैन्य उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान नौ इजराइली रक्षा कंपनियों ने ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।

भाषा

नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

अविनाश