बांग्लादेश में सामान्य स्थिति बहाल होने तक इस्कॉन कोलकाता में प्रतिदिन प्रार्थना होगी: प्रवक्ता

बांग्लादेश में सामान्य स्थिति बहाल होने तक इस्कॉन कोलकाता में प्रतिदिन प्रार्थना होगी: प्रवक्ता

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 04:17 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 04:17 PM IST

कोलकाता, तीन जनवरी (भाषा) इस्कॉन कोलकाता के अनुयायी बांग्लादेश में सामान्य स्थिति बहाल होने तक दैनिक प्रार्थना जारी रखेंगे। इस्कॉन कोलकाता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है।

कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और वहां की जेल में बंद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास व अन्य संतों की रिहाई को लेकर एक माह से अधिक समय से अल्बर्ट रोड स्थित अपने केंद्र में रोजाना प्रार्थना कर रहा है।

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा, ‘हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए अपनी दैनिक प्रार्थना तब तक जारी रखेंगे जब तक वहां सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो जाती।’

राधारमण दास ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘अनुयायी इस बात को लेकर बहुत चिंतित हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का भविष्य क्या होगा।’

उन्होंने कहा कि हालांकि अनुयायी इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि दास को उच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा।

चटगांव अदालत ने बृहस्पतिवार को दास को जमानत से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।

दास को राजद्रोह के मामले में 25 नवंबर को ढाका स्थित शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश