ISIS ने गौतम गंभीर को तीसरी बार दी जान से मारने की धमकी, कहा- ‘हमारे जासूस सब खबर रखते हैं’

ISIS threatens to kill Gautam Gambhir for the third time, says- 'Our spies keep all the news'

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली से भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी है।

पढ़ें- देशद्रोह मामले में शरजील इमाम को जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी बेल

उनको 28 नवंबर की रात को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। यही नहीं, इस बार ईमेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी।

पढ़ें- अब 100% की जगह 50% की संंख्या में संचालित होंगे स्कूल, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी.. सीएम ने दिए निर्देश 

इससे पहले गौतम गंभीर को हाल ही के दिनों में दो बार धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं, वो भी ISIS कश्मीर ने भेजे थे। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जबकि गौतम गंभीर को पहले जो ईमेल आए हैं, उनकी जांच साइबर सेल कर रही है।

पढ़ें- त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों में भाजपा का दबदबा, आमबासा की 15 में से 12 सीट पर बीजेपी की जीत

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची से गंभीर को रविवार को एक ई-मेल भेजा गया है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह ई-मेल आईएसआईएस कश्मीर की आईडी से आया है।

पढ़ें- कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 306 पहुंचा, 1822 की सांसें अटकीं

इसमें लिखा है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान भी कुछ नहीं कर सकती हैं। इसके साथ कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।