IRCTC will run special train for Vaishno Devi Darshan in navratri 2022

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: IRCTC वैष्णो देवी दर्शन के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन, महज इतने रुपए में हो रही बुकिंग

Vaishno Devi Darshan navratri special train 2022: भारतीय रेलवे नवरात्रि को लेकर स्पेशल तैयारी में लगा है। इस बार की नवरात्रि को...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: September 1, 2022 8:10 pm IST

नई दिल्ली। Vaishno Devi Darshan navratri special train 2022: भारतीय रेलवे नवरात्रि को लेकर स्पेशल तैयारी में लगा है। इस बार की नवरात्रि को खास बनाने में लगा है। श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की यात्रा सुखद करने जा रहा है। नवरात्रि की शुरुआत से पहले भारतीय रेलवे माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालओं के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है।

पैकेज में माता वैष्णो देवी की यात्रा दर्शन से जुड़े विशेष इंतजाम होंगे। इस पैकेज को 4 नाइट एवं 5 डे पैकेज के नाम से शुरू किया जा रहा है यानी ट्रेन 25 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक और 30 सितंबर 2022 से 4 सितंबर 2022 तक चलाई जाएगी। ट्रेन में बैठने और उतरने की सुविधा दिल्ली सफदरगंज से उपलब्ध रहेगी।

read more : क्या आपको मालूम है भगवान श्रीकृष्ण और राधा ने क्यों नहीं किया विवाह?, जानें पूरी सच्चाई 

भारत गौरव ट्रेन के तहत सितंबर माह में शुरू होने वाली दो विशेष एसी ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होगी। ये थर्ड क्लास AC ट्रेन होंगी जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। सुबह नाश्ते से लेकर रात तक का भोजन, यात्रा के दौरान होटल में ठहरने की सुविधा भी इसी पैकेज में उपलब्ध कराई जाएगी।

read more : सदर बाजार इलाके में बड़ी वारदात, अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मचा हड़कंप, वारदात का CCTV फुटेज वायरल 

बुकिंग डिटेल्स

टिकट बुकिंग  के लिए श्रद्धालु भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने एक विशेष जानकारी देते हुए कहा है कि इन ट्रेनों में बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। एक यात्री के ठहरने के लिए 17830 रुपये, दो यात्री के एक साथ ठहरने पर 14,990 रुपये प्रति यात्री और तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति यात्री 12,990 रुपये होगा। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की गई है।

read more : सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी गायक का निधन, फैंस और करीबियों का रो-रोकर बुरा हाल 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक