नई दिल्ली। Train Ticket Booking : त्योहार का सीजन चल रहा है। त्योहार के सीजन में ट्रेन की टिकट के लिए काफी इंतजार करना होता है जिस वजह से हम छुट्टियां लेकर भी घूमने नहीं जा पाते हैं। अब छुट्टियों पर जाना है तो आपको ट्रेन का टिकट भी कराना पड़ेगा। लेकिन हड़बड़ी में ट्रेन का टिकट कराना आपको कंफर्म टिकट नहीं बल्कि वेटिंग टिकट दिलाता है। जबकि आप आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो कर कंफर्म ट्रेन टिकट हासिल कर सकते हैं।
Train Ticket Booking : भारतीय रेलवे में तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई हुई है। इसके तहत आप अपनी जर्नी से एक दिन पहले तत्काल टिकट काट सकते हैं। अब ऐसा कैसे करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं। लेकिन इससे पहले ये जानते हैं कि तत्काल टिकट बुकिंग विंडो कब खुलती है।
एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और फर्स्ट क्लास जैसे क्लास के लिए बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे खुलती है। वहीं, स्लीपर क्लास के लिए स्लॉट सुबह 11 बजे खुलता है। हर क्लास के लिए कुछ सीट्स तत्काल बुकिंग के लिए रिजर्व रखी जाती हैं। आइए जानते हैं कैसे करें तत्काल ट्रेन बुकिंग।
सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको राइट साइड ऊपर की तरह कॉर्नर में मेन्यू का विकल्प दिखाई देगा।
इसमें आपको लॉगइन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद Book Ticket पर क्लिक करना है।
फिर आपको From में उस स्टेशन का नाम डालना है जहां से आप ट्रेन बोर्ड करेंगे। वहीं, To में उस स्टेशन का नाम डालना है जहां आप जाना चाहते हैं।
फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में Tatkal विकल्प को सेलेक्ट करें। यह बाय डिफॉल्ट General पर सेट रहता है।
इसके बाद जर्नी का तारीख डालें। डिटेल्स डालने के बाद Search पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको कई ट्रेन्स की लिस्ट मिल जाएगी जो उस रूट की होंगी।
फिर आपको जिस भी ट्रेन में टिकट करानी है और जिस क्लास में करानी है उसमें Book Now पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको पैसेंजर डिटेल्स डालनी होंगी। तत्काल टिकट में सबसे ज्यादा जरूरी है तेजी दिखाना। ऐसे में अगर आप मास्टर लिस्ट पहले से बनाकर रखते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी डिटेल्स डालने में। आप एक क्लिक में ही पैसेंजर एड कर सकते हैं।
इसके बाद बाकी की डिटेल्स भरें, कैप्चा डालें, मोबाइल नंबर डालें।
फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। पेमेंट कर दें। इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
भारत का संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा है…
1 hour ago