IRCTC South India Tour Packages: दक्षिण भारत की सैर करने का सुनहरा अवसर, 11 दिन के टूर के लिए बस देने होंगे इतने पैसे

IRCTC South India Tour Packages: दक्षिण भारत की सैर करने का सुनहरा अवसर, 11 दिन के टूर के लिए बस देने होंगे इतने पैसे

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 09:33 PM IST

IRCTC South India Tour Packages: क्या आप भी दक्षिण भारत की सैर करना चाह रहे हैं। लेकिन, पैकेज महंगे और बजट कम होने की वजह से आप अपना ये सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको एक बेस्ट टूज पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें, कि IRCTC जनवरी और फरवरी में सैलानियों के लिए दक्षिण भारत का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है।

Read More: Weight Loss Tips: डाइटिंग के लिए आज ही खाना शुरू करें ये लो कैलोरी वाले स्नैक्स, जल्दी घटेगा वजन 

कब से शुरू हो रहा पैकेज 

इस पैकेज की शुरुआत छत्तीसगढ़ के कोरबा से होगी। यह 11 दिन और 10 रात का एक टूर पैकेज है, जिसमें आपको ट्रेन से पूरे दक्षिण भारत के सैर का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको कोरबा के अलावा चंपा, रायपुर, गोडिया, दुर्ग, नागपुर जैसी कई जगहों ट्रेन को बोर्डिंग और डी बोर्डिंग करने का मौका मिलेगा।

पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं

  • इस सफर की शुरुआत 24 जनवरी और 7 फरवरी 2024 से होगी।
  • इस ट्रेन में आपको एसी 3 और 2 दोनों में सफर करने का मौका मिल रहा है।
  • इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा भी मिल रही है। लंच केवल सफर के दौरान ही यात्रियों को दिया जाएगा।
  • इस पैकेज में आपको कोडाइकनाल, कोयंबटूर, ऊटी, कुन्नूर, मैसूर जैसी जगहों का सफर करने का मौका मिलेगा।

Read More: Ayodhya Darshan: प्रथम चरण में इतने वर्ष से अधिक की आयु वाले लोगों को अयोध्या ले जाएगी प्रदेश सरकार, कैबिनेट की बैठक में लिया फैसला 

पैकेज के लिए देने होंगे इतने पैसे

इस पैकेज में 2 एसी में सफर करने पर आपको 35,045 रुपये से लेकर 47,230 रुपये और 3 एसी में सफर करने पर 40,980 रुपये से लेकर 53,170 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp