आईपीएस ऋषिकुमार शुक्ला बने सीबीआई के निदेशक

आईपीएस ऋषिकुमार शुक्ला बने सीबीआई के निदेशक

  •  
  • Publish Date - February 2, 2019 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नई दिल्ली। विवादों के बाद मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश कैडर के पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को सीबीआई निदेशक नियुक्त कर दिया है। बता दें कि
ऋषि कुमार शुक्ला की कार्य अवधि दो साल की होगी।

 

ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति में कुछ और नामों पर भी चर्चा चल रही थी। लेकिन अंतिम निर्णय आज लिया गया और 1983 कैडर के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का नया निदेशक बना दिया गया है। निदेशक ऋषि शुक्ला सीबीआई के कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव से यह ज़िम्मेदारी लेंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of IPS Rishi Kumar Shukla as the new CBI Director for a period of two years from the date of assumption of charge of the office. <a href=”https://t.co/o7vVFbkPBb”>https://t.co/o7vVFbkPBb</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1091666809495932928?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>