नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बल में एक अहम नियुक्ति को हरी झंडी दे दी हैं। गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के नए महानिदेशक के नाम का एलान कर दिया है। (IPS Nitin Agrawal New BSF DG) आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल अब बीएसएफ के नए डीजी होंगे। वे फिलहाल सीआरपीएफ यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फ़ोर्स में बतौर अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।
आदिवासी आरक्षण.. कसम की सियासत! क्या कांग्रेस की चुनौती स्वीकार करेगी बीजेपी ?
इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों को दिलाया ऐसा संकल्प, भड़के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी…
बता दें कि नितिन अग्रवाल केरल कैडर के 1989 बैच के अधिकारी हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति नितिन अग्रवाल का नाम फाइनल किया जिसके बाद सरकार के सचिवालय कि तरफ से आदेश जारी कर दिया गया। (IPS Nitin Agrawal New BSF DG) गौरतलब हैं कि पंकज कुमार सिंह के 31 दिसंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद से बीएसएफ प्रमुख का पद खाली था। नितिन दो दिन बाद यानि 14 जून को अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
थाना रहीमाबाद में आशीष कुमार नाम के एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का एक मामला सामने आया है। उसके परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी दिया है। जिसमें उसके प्रतिपक्षी 3 लोगों के साथ रहीमाबाद थाने के 3 पुलिसकर्मियों का भी नाम है। मामले की जांच के लिए ACP मलिहाबाद को नामित किया गया है और… pic.twitter.com/74gjbeBpsH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें