IPL RR vs RCB : एक बार फिर RCB का सपना हुआ चूर, ये 5 फैसले बने हार की बड़ी वजह

IPL RR vs RCB: 5 decisions became the big reason for the defeat of RCB : एक बार फिर RCB का सपना हुआ चूर, ये 5 फैसले बने हार की बड़ी वजह......

  •  
  • Publish Date - May 28, 2022 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

IPL RR vs RCB : नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल की ट्रॉफी जितने का सपना एक बार फिर चकना चूर हो गया। शुक्रवार हो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में RR ने RCB को 7 विकेट से पटखनी दे दी। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंच गई। RCB लगातार 3 बार से प्लेऑफ में तो पहुंच जा रही है लेकिन फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पा रही है। RR के खिलाफ मुकाबले में RCB का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। RCB की इन पांच गलतियों के कारण वो फाइनल तक नहीं जा पाई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

 

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ओपनर्स

अगर RCB के ओपनर खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली हो तो टीम की उम्मीदें बेहतर शुरुआत की रहती है। शुक्रवार को हुए मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का परफॉरमेंस काफी निराशाजनक रहा। RCB के विराट कोहली जहां तीसरे ओवर में पवेलियन लौटे वहीं फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंदों पर 25 रन की स्लो पारी खेलकर आउट हो गए। किसी भी मैच में ओपनर्स को टीम का आधार माना जाता है, अगर ओपनर ही रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं देंगे तो जीत काफी मुश्किल हो जाती है।

Read More : अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, धारा 370 पर शहबाज ने फिर कही ये बड़ी बात

दिनेश कार्तिक को नहीं मिला सही मौका

फिनिशर दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में RCB के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। कार्तिक के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में चयनित किया गया। कल के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल आउट हुए, इसके बाद 6 ओवर बाकी थे और टीम का स्कोर 111 रन था। यहां RCB ने दिनेश कार्तिक को मैदान में न भेजकर युवा प्रतिभा महिपाल लोमरोर को भेजा। जिसका प्रभाव यह हुआ कि यह बल्लेबाज 10 गेंदों पर 8 ही रन बना पाया। अगर लोमरोर से पहले कार्तिक मैदान पर उतरते तो शायद आरसीबी का बैटिंग कोलैप्स नहीं देखने को मिलता। पहले 13 ओवर तक टीम ने सिर्फ दो विकेट खोए थे, मगर डेथ में आरसीबी के 6 विकेट गिरे जिस वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

गेंदबाजों का सामान्य प्रदर्शन

IPL RR vs RCB : अगर आपके ऑपोसिट में कोई शानदार टीम है तो ऐसे में आपको अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। कल के मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने तो निराश किया ही था। इसक साथ ही टीम की गेंदबाजी भी कुछ खास प्रभावित नहीं रही। इस मैच में गेंदबाजों ने भी बेहद सामान्य प्रदर्शन किया। जब कोई टीम 158 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर रही होती है तो उनकी प्राथमिकता पावरप्ले में विकेट चटकाने की होती है। RCB ने शुरू के तीन ओवर में 37 रन बनाए और इस दौरान सिराज ने दो ओवर में 31 रन खर्च किए। टीम को 6ठें ओवर में यशस्वी का विकेट जरूर मिला मगर तब तक राजस्थान 30 गेंदों पर 61 रन बना चुका था।

Read More : Horoscope Today : वृश्चिक समेत इन राशियों को हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानी! आप इस मंत्र का करें जाप

सिराज-शहजाद का प्रदर्शन

गेंदबाजों के साधारण प्रदर्शन के कारण RCB अपना लक्ष्य नहीं पा सकीय। RCB के लिए मोहम्मद सिराज ही एकमात्र रन लुटाने वाले गेंदबाज नहीं रहे। सिराज के बाद अहमद शहजाद ने उनसे अधिक की इकॉनमी 17.50 से रन लुटाते हुए दो ओवर में 35 रन दे दिए। इन दोनों गेंदबाजों ने 4 ओवर में कुल 66 रन खर्च किए और यही आरसीबी की हार का मुख्य कारण बना। सिराज-शहजाद का प्रदर्शन इस मुकाबले में हार का कारण बना

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

मुकाबले की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा था कि विकेट थोड़ा स्टिकी यानी चिपचिपा है जिस वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी चुनी थी। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी विकेट को समझ नहीं पाए और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने का फायदा उठाया और आरसीबी को 20 ओवरों में 157 रनों पर ही रोक दिया। पहली इनिंग के मुकाबले दूसरी पारी में विकेट थोड़ा अच्छा नजर आया और बटलर की सेंचुरी के दम पर राजस्थान ने 11 गेंदें रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Read More : Monkeypox Cases : WHO ने किया बड़ा खुलासा, मंकीपॉक्स में नहीं मिला म्युटेशन, इन देशों में अबतक 200 से अधिक मामले