वायनाड में कांग्रेस नेता और उनके बेटे की मौत मामले की जांच शुरू

वायनाड में कांग्रेस नेता और उनके बेटे की मौत मामले की जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 11:27 AM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 11:27 AM IST

वायनाड (केरल), 28 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने कांग्रेस के स्थानीय नेता एन एम विजयन और उनके बेटे की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विजयन और उनके बेटे जिजेश ने कथित तौर पर जहर खा लिया था।

मृतकों की पहचान वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के कोषाध्यक्ष और सुल्तान बाथेरी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजयन (78) और उनके बेटे जिजेश (38) के रूप में हुई है। दोनों की मौत कोझिकोड सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई, जहां उनका इलाज किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता एवं उनके पुत्र का अंतिम संस्कार सुल्तान बाथेरी में उनके आवास पर शाम पांच बजे निर्धारित किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विजयन और जिजेश के पड़ोसियों ने मंगलवार को उन्हें उनके घर पर गंभीर हालत में पाया।

उसने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर जहर खाया था। उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिजेश की शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे मौत हो गई और उसके बाद विजयन ने रात साढ़े नौ बजे दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है इसलिए उनके आवास की तलाशी ली गई, लेकिन कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला।

विजयन वायनाड में कांग्रेस के एक प्रमुख नेता थे। ‘सुल्तान बाथेरी कोऑपरेटिव बैंक’ के पूर्व कर्मचारी जिजेश स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण लंबे समय से बिस्तर पर थे।

विजयन अपनी पत्नी सुमा की मौत के बाद से अपने बेटे जिजेश की देखभाल करते थे।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, विजयन के परिवार में उनका बड़ा बेटा विजेश है।

भाषा सिम्मी जोहेब

जोहेब