Internet Service Suspended in Jharkhand

Internet Service Suspended : इस राज्य में दो दिन बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं, सरकार ने की घोषणा, जानें इस फैसले की वजह

Internet Service Suspended ; परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: September 21, 2024 / 12:31 PM IST
,
Published Date: September 21, 2024 12:31 pm IST

झारखंड। Internet Service Suspended : परीक्षाओं के दौरान आए दिन नकल के मामले की गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार झारखंड में झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) चल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने फैसला लिया है कि इन परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा।

read more : Today news and LIVE Update 21 September : तिरुपति लड्डू प्रसाद विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान, कहा- ‘करोड़ों लोगों की आस्था का मामला, जांच होनी चाहिए’ 

इंटरनेट सेवा बंद रहेगी

21 और 22 सितंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तहत झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है सरकार का आदेश है कि 21 और 22 सितंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 1.30 तक सभी के इंटरनेट मोबाइल डाटा सर्विस पर प्रतिबंध रहेगा। यानी मोबाईल इंटरनेट का कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं कर पाएगा। इसका उल्लंघन कोई भी मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी नहीं कर सकती है। गृह विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है यानी 21 और 22 सितंबर को दिन में 5.30 घंटे मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

 

आखिर क्यों लिया ये फैसला?

मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि लिखित परीक्षा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए। केवल योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा सके और परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। परीक्षा के दौरान कुछ गलत तत्व फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम और यूट्यूब आदि जैसे विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके धांधली की साजिश रचते हैं। यह सेवाएं इंटरनेट, वाई-फाई कनेक्टिविटी पर आधारित होती हैं। ऐसे में मोबइल इंटरनेट पर लगाम लगाकर उनके मंसबों को नाकामयाब किया जा सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp