Internet Ban in Haryana: प्रदेश के 7 जिलों में अगले तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, राज्य सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

Internet Ban in Haryana: हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी प्रकार की डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित

  •  
  • Publish Date - February 10, 2024 / 08:52 PM IST,
    Updated On - February 10, 2024 / 08:53 PM IST

हरियाणा : Internet Ban in Haryana: दिल्ली और हरियाणा में इस समय किसान आंदोलन की गूंज है। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी प्रकार की डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान केवल वॉइस कॉल सेवाएं ही चालू रहेंगी।

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने राज्य के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और सभी प्रकार की डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Ujjain Viral Video: महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान आपस में भिड़े दो युवक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

3 दिनों तक बंद रहे इंटरनेट सेवा

  • यह आदेश केवल उक्त 7 जिलों में ही लागू है।
  • आदेश केवल मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं को ही प्रभावित करता है। वॉइस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी।
  • यह आदेश 11 फरवरी सुबह 6 बजे से लागू होकर 13 फरवरी रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा।
  • इस फैसले का किसान संगठनों और आम नागरिकों ने विरोध किया है।
  • यह फैसला कथित तौर पर अफवाहों को फैलाने और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने से रोकने के लिए लिया गया है। सरकार को चिंता है कि प्रदर्शन के दौरान अराजकता फैल सकती है और सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल से स्थिति बिगड़ सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp