Internet and SMS Services Ban in Sirsa

Internet and SMS Services Ban in Sirsa : प्रदेश के इस जिले में इंटरनेट और SMS सेवा बंद, राज्य सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

Internet and SMS Services Ban in Sirsa : हरियाणा सरकार ने सिरसा जिले में आज शाम 5 बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद कर दी हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 07:06 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 7:06 pm IST

चंडीगढ़ : Internet and SMS Services Ban in Sirsa : हरियाणा सरकार ने आज शाम एक बड़ा फैसला लेते हुए सिरसा जिले में आज शाम 5 बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं बंद कर दी हैं। यह स्थिति कल, 8 अगस्त की रात 12 बजे तक बनी रहेगी। इंटरनेट सेवाएं बंद होने के चलते लोगों को वाट्सअप, फेसबुक और गुगल का उपयोग करने में समस्या आएगी। इसके अलावा वह किसी को मैसेज भी नहीं भेज सकेंगे। हालांकि, ब्रॉडबैंड, लीजलाइन इंटरनेट और फोन कॉल्स पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : Iran-Israel Military Strength : अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम! इज़राइल पर हमला कर सकता है ईरान, जानें किसमें कितना है दम?

डेरा जगमालवाली में गद्दी को लेकर है विवाद

Internet and SMS Services Ban in Sirsa :  दरअसल, सिरसा के डेरा जगमालवाली में गद्दी को लेकर विवाद है। यहां डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद दो पक्षों के बीच गद्दी के दावे को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। सिरसा में कल डेरा प्रमुख की रस्म पगड़ी भी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : गुरूवार सुबह चमकेगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, विष्णु जी की कृपा से बैंक बैलेंस में होगी वृद्धि 

शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के बीच लिया गया फैसला

Internet and SMS Services Ban in Sirsa :  नायब सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, सिरसा जिले में सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है। इस दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। लोग भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग कर सकते हैं। इससे सिरसा में कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने की स्पष्ट संभावना है। इसके चलते जिले में 7 अगस्त शाम 5 बजे से 8 अगस्त की रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस की सेवाएं रोकने का फैसला लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp