How to transfer money from Pf account : नई दिल्ली। दिवाली से पहले EPFO की तरफ से पीएफ का ब्याज ट्रांसफर होने लगा है। अगर आप भी त्योहार से पहले पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको बता रहे हैं कि आप कैसे PF एडवांस निकाल सकते हैं। अब आप अपने एम्प्लॉयी प्रॉविडेंट फंड से 1 लाख रुपये एडवांस निकाल सकते हैं। आप किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के समय में यह पैसा निकाल सकते हैं।
पढ़ें- कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी और नीरज दीक्षित रिहा, 60 कार्यकर्ताओं के साथ की गई थी गिरफ्तारी
पहले भी आप मेडिकल इमरजेंसी के समय ईपीएफ से पैसा निकाल सकते थे, लेकिन ये मेडिकल बिल जमा करने के बाद मिलता था. वहीं, नई मेडिकल एडवांस सर्विस पहले की व्यवस्था से अलग है. इसमें आपको कोई भी बिल जमा नहीं करना है. आपको बस आवेदन करना है और 3 दिन के बजाय अब सिर्फ 1 घंटे के भीतर पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
कैसे निकालें पीएफ का पैसा
इसके लिए आपको पहले epfindia.gov.in वेबसाइट को विजिट करना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें.
इसके बाद unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाएं.
ऑनलाइन सर्विसेस पर जाएं. इसके बाद क्लेम फॉर्म 31,19,10 सी एवं 10 डी भरें.
अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें.
Proceed for Online Claim पर क्लिक करें.
ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें.
पढ़ें- बलूचिस्तान में बड़ा ऑपरेशन.. 15 आतंकवादी कर दिए गए ढेर.. हथियारों का जखीरा जब्त
पैसे निकालने का कारण चुनें. राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें. फिर अपना पता दर्ज करें.
Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर मिला ओटीपी डालें.
इससे आपका क्लेम फाइल हो जाएगा. आपके खाते में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: मौसम में फिर होगा बदलाव, अब चढ़ेगा पारा, शुष्क रहेगा मौसम
अगर नहीं आया पैसा तो न हों परेशान
अभी तक कई खाताधारकों को ब्याज का पैसा नहीं मिला है लेकिन उम्मीद है कि जल्द उनके खाते में पैसा आ जाएगा. दरअसल, ब्याज की रकम जोन वाइज क्रेडिट होने के क कारण कई बार अलग अलग जोन में पैसा क्रेडिट होने में समय लगता है।
पढ़ें- दुनिया की सबसे छोटी गन, सिर्फ 19.8 ग्राम है वजन, फिर भी ले सकती है जान.. जानिए क्या है इसकी कीमत
मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस
आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना EPF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड कॉल करना है।
पढ़ें- मेरे मरने के बाद बच्चों को भी कर देना दफ्न, आखिर महिला ने खुद को जमीन में क्यों किया दफन.. जानिए
गौरतलब है कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020 21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे चुकी थी. लेबर मिनिस्ट्री ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी थी. अब EPFO सब्सक्राइबर्स के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा कर रही है।