Interchange in Jewar Airport and Yamuna Expressway
नोएडा, 21 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर हवाई अड्डे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए ‘इंटरचेंज’ का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका निर्माण करेगा।
पढ़ें- सरकारी छात्रवृत्ति पर इंग्लैंड और आयरलैंड में उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे 6 आदिवासी छात्र
इसके साथ ही ‘इंटरचेंज’ से हवाई अड्डे की टर्मिनल इमारत तक करीब 750 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी।
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि इन सभी इंटरचेंज और एलीवेटेड रोड का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण और एनएचएआई में बातचीत हो गई है।
पढ़ें- sarkari naukari,10वीं से लेकर स्नातक के लिए भर्तियां, देखें विस्तृत जानकारी
इसके निर्माण में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इंटरचेंज का डिजाइन तैयार हो गया है। यमुना प्राधिकरण जल्द ही इसके निर्माण के लिए एनएचएआई को पत्र जारी करेगा। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।