आईएनएस घड़ियाल 760 किग्रा जीवनरक्षक दवाएं लेकर श्रीलंका पहुंचा

आईएनएस घड़ियाल 760 किग्रा जीवनरक्षक दवाएं लेकर श्रीलंका पहुंचा

  •  
  • Publish Date - April 29, 2022 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय नौसैन्य जहाज ‘घड़ियाल’ 760 किलोग्राम अहम जीवनरक्षक दवाएं देने के लिए शुक्रवार को कोलंबो पहुंचा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

कर्ज के बोझ से दबा श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। विदेशी मुद्रा के अभाव से पैदा हुए इस संकट का अर्थ है कि देश मुख्य खाद्य पदार्थ और ईंधन के आयात का भुगतान भी नहीं कर सकता है जिससे वहां इनकी भारी कमी हो गयी है और महंगाई सातवें आसमान पर है।

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा संकट के दौरान श्रीलंका को अहम चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के व्यापक उद्देश्य के साथ आईएनएस घड़ियाल मिशन सागर-नौ के तहत 29 अप्रैल को कोलंबो पहुंचा और उसने 760 किलोग्राम से अधिक 107 तरह की अहम जीवनरक्षक दवाएं दीं।’’

इसमें कहा गया है कि श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री चन्ना जयसुमन ने खेप ली और यह यूनिवर्सिटी ऑफ पेराडेनिया हॉस्पिटल को दी जाएगी।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा