मेघालय में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, चार बांग्लादेशी नागरिक सहित छह गिरफ्तार

मेघालय में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, चार बांग्लादेशी नागरिक सहित छह गिरफ्तार

मेघालय में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, चार बांग्लादेशी नागरिक सहित छह गिरफ्तार
Modified Date: August 23, 2024 / 10:16 pm IST
Published Date: August 23, 2024 10:16 pm IST

शिलांग, 23 अगस्त (भाषा) मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स में भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारियां रातचेरा क्षेत्र में की गईं।

अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इलाके में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को उनके दो स्थानीय साथियों के साथ पकड़ लिया, जिन्होंने अवैध प्रवेश में उनकी मदद की थी। हिरासत में लिए गए लोगों को बाद में स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

 ⁠

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में