अहमदाबाद: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है और इससे निपटने के लिए दुनियाभर की सरकारें लगी हुई हैं। इस बीच इस जंग में गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों ने 10 दिन के भीतर वेंटिलेटर बनाने की टेक्निक खोज निकाला है। इस बात की जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी है।
इस बात की जानकारी देते हुए सीएम विजय रूपाणी ने बताया कि संकट के समय में हमारे उद्योगपतियों ने 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है। इसका सलतापूर्वक परीक्षण भी किया जा चुका है। ऐसे हालात में ये प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुझे उम्मीद है कि अब राज्य में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर गुजरात की भी हालत खराब है, यहां स्थिति चिंताजनक है। आंकड़ों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुजरात में अब तक 95 लोग कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 10 लोगों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है।
गुजरात के स्थानीय उद्योगपतियों को 10 दिनों में वेंटिलेटर बनाने में सफलता मिली है। वेंटिलेटर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। मुझे उम्मीद है कि अब राज्य में वेंटिलेटर की कमी नहीं होगी: गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी #COVID19 pic.twitter.com/8BONsiChke
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2020