चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन और करीब सात किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर में भारोपाल गांव के समीप धान के एक खेत से बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने यह चीनी ड्रोन बरामद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी की एक अन्य कोशिश विफल कर दी गयी।]
ODI World Cup-2023 : वर्ल्ड कप से बाहर हुई मौजूदा चैंपियन, श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
अधिकारी के अनुसार एक अन्य घटना में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने गुरदासपुर के अधियान गांव में हेरोइन के बारे में सूचना मिलने पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान एक बड़ा पैकेट खेत में मिला जिसमें हेरोइन के छह पैकेट थे। इस हेरोइन का वजन 6.279 किलोग्राम था। अधिकारी के मुताबिक तीसरी घटना में बीएसएफ ने अमृतसर में डाओके गांव के समीप एक खेत से 360 ग्राम हेरोइन बरामद की जो छोटी बोतल में रखी थी।