अब कोई भूखा नहीं सोएगा, 8 रुपए में पेटभर खाना दे रही सरकार, सीएम ने जारी किया आदेश

8 rupess me petbhar khana राजस्थान के 901 गांवों में अब 8 रुपये में मिलेगा भर पेट भोजन, CM गहलोत ने दिए ये आदेश

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 06:56 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 06:56 PM IST

8 rupess me petbhar khana: राज्य सरकार जनता के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। जिसका फायदा प्रदेश के गांव और शहर की जनता को दिया जाता है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है जिसका फायदा प्रदेश के 901 गांव के लोगों को होगा। राजस्थान सरकार ने ‘कोई भूखा ना सोए’ अभियान के तहत राजस्थान के 901 गांव में मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था के आदेश जारी किए है। जिसकी शुरूआत प्रसाशनिक स्तर पर हो चुकी है। बता दें जैसे शहरों में 8 रुपये में पेटभर भोजन मिल रहा है वैसे ही अब गांवों में इंदिरा रसोई के द्वारा लोगों के भरपेट भोजन मिलेगा।

बनाई जाएगी कमेटी

8 rupess me petbhar khana: उदयपुर जिले कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शहरों में खुली रसोई की तर्ज पर ही गांवों में भी रसोई के लिए सरकार जगह या जमीन फ्री उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए ब्लॉक विकास अधिकारी व जिला परिषद सीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जो टेंडर करके रसोई का संचालन करने वाली फर्म या संस्था का चयन करेगी।

8 रुपये में पेटभर खाना

8 rupess me petbhar khana: गौरतलब है कि सरकार की ओर से इस किचन में आमजन को 8 रुपये में दिन और 8 रुपये में शाम का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। इसमें दाल, सब्जी, चपाती और आचार दिया जाता है। हर दिन एक रसोई में अधिकतम 200 लोगों (100 सुबह और 100 शाम) के खाने की व्यवस्था रहती है। सरकार ने कोविड के समय इस रसोई का शुभारम्भ किया था। राज्य सरकार द्वारा तय गाइड लाइन के अनुसार राज्य में 901 कस्बों में नई इंदिरा रसोई खोली जानी है। इसमें 5 से 10 हजार की जनसंख्या वाले कस्बों में एक 10 से 20 हजार की जनसंख्या वाले कस्बे में दो और 20 हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले कस्बे में तीन रसोई खोली जाएगी।

उदयपुर में यहां खुलेगी रसोईं

8 rupess me petbhar khana: जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि अब शहरों के साथ गांवों में भी कोई भूखा नहीं सोएगा। इस संबंध में वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट घोषणा के तहत उदयपुर जिले के 12 ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू की दी गई है। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के तितरड़ी, कागदर भाटिया, मेनार, पडूणा, खेरोदा, कोटड़ा, रूण्डेडा, बोखाड़ा, भबराणा, नयावास, डबोक व झाड़ोल क्षेत्र में नवीन इंदिरा रसोई का संचालन प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें- महिलाओं को 3 चरण में मिलेगा पैसा, सरकार का बड़ा ऐलान, सिर्फ शादीशुदा महिला उठा सकती है इसका फायदा

ये भी पढ़ें- महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलेरी में आया बंपर उछाल, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी सैलेरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें