कोच्चि, 19 नवंबर (भाषा) बेंगलुरु से माले जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार दोपहर कोच्चि की ओर मोड़ दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उड़ानों की जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के मुताबिक, मालदीव की राजधानी माले के लिए उड़ान ‘ए321 विमान’ से संचालित की जा रही थी।
सूत्रों ने बताया कि विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी, जिसके बाद उसे कोच्चि हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया और अपराह्न करीब 2:20 बजे उसे सुरक्षित रूप से वहां उतारा गया।
विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है। इंडिगो की ओर से इस संबंध में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अदालत ने दिल्ली में हिमाचल भवन को कुर्क करने का…
27 mins agoदिल्ली मेट्रो में 18 नवंबर को अब तक सबसे ज्यादा…
30 mins ago