नई दिल्ली : Indigenous combat helicopter Prachand : भारत का पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया है। प्रचंड में कई ऐसी चीजे हैं जो इसे सबसे घातक लड़ाकू हेलीकॉप्टर बनाता है। यह हेलीकॉप्टर में कई घातक हथियार से लैस है, जिसकी मदद से बंकर और टैंक से लेकर दूसरे हेलिकॉप्टर तक को तबाह कर सकता है।। 5.8 टन का प्रचंड हेलिकॉप्टर दुनिया का एकमात्र अटैक हेलिकॉप्टर है जो अपने पूरे हथियारों के साथ 5000 मीटर की ऊंचाई पर लैंड और टेकऑफ कर सकता है।
Indigenous combat helicopter Prachand : लड़ाकू हेलिकॉप्टर का मुख्य रोल दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को तबाह करना है। इसके लिए प्रचंड हेलिना या ध्रुवास्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है। प्रचंड में चार हार्ड प्वाइंट हैं। एक हार्ड प्वाइंट पर चार मिसाइल लगाने की जगह है। इस तरह अगर प्रचंड पर सिर्फ मिसाइल लगाना हो तो यह एक बार में 16 मिसाइल लेकर उड़ान भर सकता है। आमतौर पर हेलिकॉप्टर के दो हार्डप्वाइंट पर रॉकेट पॉड और दो पर मिसाइल लगाए जाते हैं। मिशन की जरूरत के अनुसार हेलिकॉप्टर पर हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले मिसाइल लगाए जाते हैं।
Indigenous combat helicopter Prachand : हेलिना स्वदेशी मिसाइल है। यह हवा से जमीन पर 7 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है। 45 किलोग्राम के इस मिसाइल में 8 किलोग्राम विस्फोटक होता है। यह एंटी टैंग गाइडेड मिसाइल नाग का हेलिकॉप्टर लॉन्च वर्जन है। इसका इस्तेमाल डायरेक्ट मोड और टॉप अटैक मोड में हो सकता है। टॉप अटैक मोड टैंकों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। यह बेहद सटीक मिसाइल है। इसे इन्फ्रारेड इमेजिंग सीकर से गाइडेंस मिलती है। दूसरे हेलिकॉप्टर या फिर ड्रोन को मार गिराने के लिए प्रचंड को मिस्ट्रल 2 मिसाइल से लैस किया गया है। हवा से हवा में मार करने वाले इस मिसाइल का न्यूनतम रेंज 500 मीटर और अधिकतम रेंज 6.5 किलोमीटर है। 1.86 मीटर लंबे इस मिसाइल का वजन 18.7 किलोग्राम है।
यह भी पढ़े : Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में आज हुआ बदलाव? फटाफट देखें लेटेस्ट रेट
Indigenous combat helicopter Prachand : दुश्मन के बंकर या किसी और ठिकाने को नष्ट करने के लिए प्रचंड अपने रॉकेट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके पास 70 एमएम का रॉकेट है। प्रचंड में दो रॉकेट पॉड लगाए जाते हैं। एक रॉकेट पॉड में 12 रॉकेट लोड किए जाते हैं। इस तरह प्रचंड एक बार में 24 रॉकेट लेकर उड़ान भरता है। रॉकेट का रेंज 6 किलोमीटर है। लड़ाकू हेलिकॉप्टर का मुख्य हथियार उसका गन होता है। प्रचंड में 20 एमएम का M621 टरेट गन लगी है। यह 800 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से गोलीबारी कर सकता है। यह फायर पावर हेलिकॉप्टर को दुश्मन की टुकड़ी को चंद मिनटों में तबाह करने की ताकत देता है। इससे दागे गए गोले 2 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते हैं।