श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन करेंगे कप्तानी, भुवनेश्वर कुमार होंगे उपकप्तान

श्रीलंका दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन करेंगे कप्तानी, भुवनेश्वर कुमार होंगे उपकप्तान

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 05:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया है और भुवनेश्वर कुमार बने उपकप्तान घोषित किया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

Read More: साथी को अगवा कर नक्सली देने वाले थे मौत की सजा, रात में चकमा देकर थाने पहुंचा आत्मसमर्पित नक्सली

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
टीम में एस धवन (सी), पी शॉ, डी पडिक्कल, आर गायकवाड़, एस यादव, एम पांडे, एच पांड्या, एन राणा, आई किशन (डब्ल्यूके), एस सैमसन (डब्ल्यूके), वाई चहल, आर चाहर, के गौतम, के पांड्या, के यादव, वी चक्रवर्ती, बी कुमार (वीसी), डी चाहर, एन सैनी और सी सकारिया शामिल होंंगे।

Read More: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शिवसेना-NCP के बीच आई खटास? जानिए शरद पवार ने क्यों कहा- जुबान के पक्के थे बालासाहेब