नई दिल्ली: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया है और भुवनेश्वर कुमार बने उपकप्तान घोषित किया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
टीम में एस धवन (सी), पी शॉ, डी पडिक्कल, आर गायकवाड़, एस यादव, एम पांडे, एच पांड्या, एन राणा, आई किशन (डब्ल्यूके), एस सैमसन (डब्ल्यूके), वाई चहल, आर चाहर, के गौतम, के पांड्या, के यादव, वी चक्रवर्ती, बी कुमार (वीसी), डी चाहर, एन सैनी और सी सकारिया शामिल होंंगे।
Indian squad for ODI & T20I series against Sri Lanka: S Dhawan (C), P Shaw, D Padikkal, R Gaikwad, S Yadav, M Pandey, H Pandya, N Rana, I Kishan (WK), S Samson (WK), Y Chahal, R Chahar, K Gowtham, K Pandya, K Yadav, V Chakravarthy, B Kumar (VC), D Chahar, N Saini, C Sakariya
— ANI (@ANI) June 10, 2021