मुंबई। PM Modi on Army Day : आज 15 जनवरी को आर्मी दिवस के रूप में भी मनाया इस मौके पर भारतीय नौसेना के युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर को बुधवार को यहां नौसेना की गोदी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में बल में शामिल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि तीन फ्रंटलाइन नौसैनिक युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की भारत की कोशिशों को मजबूती मिलेगी तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रयास बढ़ेगा। नौसेना ने तीनों बड़े युद्धपोतों के शामिल होने को एक ऐतिहासिक अवसर करार दिया
तीन अग्रणी नौसैनिकों के नौसेना में शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…आज भारत की समुद्री विरासत, नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बहुत बड़ा दिन है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय नौसेना को नई ताकत और नया विजन दिया था। आज उनकी पावन धरती पर हम 21वीं सदी की नौसेना को मजबूत करने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं। यह पहली बार है जब एक विध्वंसक, एक फ्रिगेट और एक पनडुब्बी, तीनों को एक साथ नौसेना में शामिल किया जा रहा है।”
#WATCH | Mumbai: On the commissioning of three frontline naval combatants, PM Narendra Modi says, “…Today is a very big day for India’s maritime heritage, the glorious history of the Navy and the Atmanirbhar Bharat Abhiyan. Chhatrapati Shivaji Maharaj had given new strength and… pic.twitter.com/dHLPJxz0Lg
— ANI (@ANI) January 15, 2025
तीन अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू जहाजों के जलावतरण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “…यह गर्व की बात है कि तीनों अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू जहाज भारत में निर्मित हैं। आज का भारत विश्व में एक प्रमुख समुद्री शक्ति के रूप में उभर रहा है।” आज भारत को वैश्विक स्तर पर, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ में एक विश्वसनीय और जिम्मेदार साझेदार के रूप में मान्यता प्राप्त है। भारत विस्तारवाद की नहीं, बल्कि विकास की भावना से काम करता है। भारत ने हमेशा खुले, सुरक्षित, समावेशी और समृद्ध राष्ट्र का समर्थन किया है।
#WATCH | Mumbai: PM Narendra Modi says, “Today, India is recognised as a reliable and responsible partner globally, especially in the Global South. India works in the spirit of development, not expansionism. India has always supported an open, secure, inclusive and prosperous… pic.twitter.com/TVslm63rl8
— ANI (@ANI) January 15, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “…भारत पूरे हिंद महासागर क्षेत्र में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में भी उभरा है। पिछले कुछ महीनों में हमारी नौसेना ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है और हजारों करोड़ रुपये के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्गो की सुरक्षा की है। इससे दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ा है। ये आप सभी की वजह से बढ़ा है। भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड पर ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है। आज आप देख रहे हैं कि चाहे आसियान हो, ऑस्ट्रेलिया हो, खाड़ी देश हों, अफ्रीकी देश हों, सभी के साथ भारत का आर्थिक सहयोग और मजबूत हो रहा है…”
#WATCH | Mumbai: PM Narendra Modi says, “…India has also emerged as the First Responder across the entire Indian Ocean Region. In the last few months, our Navy has saved hundreds of lives and has protected national-international cargo worth thousands of crores of rupees. This… pic.twitter.com/HIVrCyYBW3
— ANI (@ANI) January 15, 2025