नई दिल्लीः देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। खाने-पीने के चीजों के साथ साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही देश की अर्थव्यव्स्था को लेकर तमाम तरह के दावें किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि भारत 2011 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी। लेकिन 2021 में सबसे तेजी से बढ़ते 193 देशों की सूची में भारत 164वें स्थान पर खिसक गया। यानी अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 164 अंक खिसक गया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद भी एक फोटो शेयर किया है, जिसमें लिखा भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर इसी तरह की बाते लिखी है।
Read more : नए संसद भवन के अशोक स्तंभ का हुआ अनावरण, तेजी से चल रहा बिल्डिंग का निर्माण कार्य
भारतीय अर्थव्यवस्था की रैंकिंग को लेकर किए जा रहे इस दावे पर पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख सरकारी एजेंसी ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा कि भारत 2011 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने से 2021 में सबसे तेजी से बढ़ते देशों की सूची में 164वें स्थान पर खिसक गया है। यह दावा फर्जी है।
Claim: India slips to the 164th rank in the list of the fastest-growing nations in 2021, from being the third-largest economy in 2011.#PIBFactCheck
This claim is #Fake.
India is the 3rd largest economy in terms of PPP. pic.twitter.com/ZvETR8IxGT — PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 11, 2022
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 11, 2022