स्विट्जरलैंड के साथ भारत के डीटीएए पर पुनः बातचीत की आवश्यकता हो सकती है : विदेश मंत्रालय

स्विट्जरलैंड के साथ भारत के डीटीएए पर पुनः बातचीत की आवश्यकता हो सकती है : विदेश मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 11:48 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 11:48 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) भारत ने शुक्रवार को कहा कि यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य देशों के साथ व्यापार समझौते के मद्देनजर स्विट्जरलैंड के साथ उसकी दोहरी कराधान संधि पर फिर से बातचीत की जरूरत पड़ सकती है।

स्विट्जरलैंड ने दोहरे कराधान से बचाव के लिए भारत के साथ हुए समझौते (डीटीएए) में ‘सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र’ (एमएफएन) के प्रावधान को निलंबित कर दिया है, जिसे लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की यह टिप्पणी आई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘मेरी समझ से ईएफटीए के कारण स्विट्जरलैंड के साथ हमारी दोहरी कराधान संधि पर पुनः बातचीत होगी। यह इसका एक पहलू है।’’

एमएफएन के प्रावधान को निलंबित करने के फैसले के बाद स्विट्जरलैंड में काम करने वाली भारतीय कंपनियों पर अधिक कर लगने के साथ भारत में स्विस निवेश पर असर पड़ने की आशंका है।

स्विट्जरलैंड के वित्त विभाग ने 11 दिसंबर को अपने एक बयान में एमएफएन दर्जा वापस लेने की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम भारत के उच्चतम न्यायालय के पिछले साल आए एक फैसले के संदर्भ में उठाया गया है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल