नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिंगापुर एवं हांगकांग जैसे देशों ने भारतीय मसालों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।
जाधव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि हालांकि, पहले भारत से निर्यातित कुछ मसाला मिश्रणों के विशिष्ट बैचों को हांगकांग और सिंगापुर में खाद्य सुरक्षा प्राधिकारियों ने स्वीकार्य सीमा से अधिक एथलीन ऑक्साइड (ईटीओ) की उपस्थिति के कारण हटा दिया था।
उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के मसाला बोर्ड ने विभिन्न कदम उठाए हैं, जिसमें इन गंतव्यों को निर्यात किए जा रहे मसालों की अनिवार्य प्री-शिपमेंट जांच, सभी चरणों में संभावित ईटीओ संदूषण को रोकने के लिए निर्यातकों द्वारा पालन किए जाने वाले व्यापक दिशानिर्देश जारी करना शामिल है।
जाधव ने कहा कि विभिन्न उपायों में आयात करने वाले देश की अलग-अलग ईटीओ सीमाओं को पूरा करने के लिए कच्चे माल की खरीद, प्रसंस्करण, पैकिंग, भंडारण, परिवहन आदि भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) देश भर में उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भाषा वैभव रंजन
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)