Indian Railways released list of cancelled trains today

कहीं आप भी तो नहीं करने वाले हैं इन ट्रेनों में सफर, रेलवे ने 15 दिनों के लिए रद्द की ये गाड़ियां

कहीं आप भी तो नहीं करने वाले हैं इन ट्रेनों में सफरः Indian Railways released list of cancelled trains, see list

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 24, 2022 5:33 am IST

रायपुरः Railways released list of cancelled trains  पिछले तीन महीनों से रद्द ट्रेनों की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार और बढ़ गई है।पहले से रद्द चल रही 35 ट्रेनों को फिर से 15 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें 9 जुलाई तक रदद् रहेंगी. इनमें 22 ट्रेन लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन हैं जबकि 12 ट्रेनें लोकल हैं,जो रायपुर से गोंदिया, डोंगरगढ़ और रायगढ़- झारसुगड़ा के बीच चलती हैं। 27 मार्च से ही ये ट्रेनें कैंसल चल रही थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : सूर्य को जल चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान, दूर होंगे सारे दुख दर्द, घर चलकर आएगी सफलता 

Railways released list of cancelled trains  25 मई को जारी आदेश के मुताबिक ये ट्रेनें 24 जून तक रद्द रहनी थी। उम्मीद की जा रही थी कि मानसून शुरू होने के साथ देशभर मेंउर्जा की मांग कम होगी, जिससे मालगाड़ी का दवाब का कम होता और यात्री ट्रेन बहाल होने के रास्ते खुलेंगे। लेकिन प्रदेश के लाखों ट्रेन यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रेलवे ने इसे 15 दिनों के लिए और रद्द कर दिया है।

Read more : महाराष्ट्र में सियासी संकट, बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को चुना अपना नेता, डिप्टी स्पीकर को भेजा पत्र