Indian railways limca book of world records | Indian Railway Latest News | What is limca book of world record | Indian Railway Latest News: इंडियन रेलवे का अनोखा कमाल.. लिम्का बुक और रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, जानें क्या हुआ ऐसा..

Indian Railway Latest News: इंडियन रेलवे का अनोखा कमाल.. लिम्का बुक और रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, जानें क्या हुआ ऐसा..

भारतीय रेलवे के विशाल प्रयास और लामबंदी को मान्यता मिली है। इसे प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2024 / 07:41 AM IST
,
Published Date: June 16, 2024 7:41 am IST

नई दिल्ली: भारतीय रेल वैसे तो अपनी व्यापकता और विशाल सेवा नेटवर्क के लिए दुनिया भर में अलग स्थान रखती ही हैं लेकिन इस बार इंडियन रेलवे ने एक अनोखा कमाल कर दिखाया हैं (Indian railways limca book of world records) जिसकी वजह से विभाग का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया हैं।

Shimla International Summer Festival: शुरू हुआ 4 दिवसीय शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्म महोत्सव, देशभर के कलाकार देंगे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Indian Railway Latest News

दरअसल रेल मंत्रालय ने ‘कई स्थानों पर सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सबसे अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कराया। रेल मंत्रालय ने 26 फरवरी, 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 2,140 स्थानों पर 40,19,516 लोगों ने भाग लिया।

Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour : आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, सुरक्षा स्थिति का लेंगे जायजा 

What is limca book of world record

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रेलवे पुलों के ऊपर/नीचे सड़क के उद्घाटन और रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित किया गया था। (Indian railways limca book of world records) भारतीय रेलवे के विशाल प्रयास और लामबंदी को मान्यता मिली है। इसे प्रतिष्ठित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो