रेलवे ने 1 फरवरी से सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान? जानिए क्या है हकीकत

रेलवे ने 1 फरवरी से सभी पैसेंजर, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान? जानिए क्या है हकीकत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुरः सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी में अहम स्थान बना चुकी है, सोशल मीडिया के जरिए आज कल कई तरह के मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। लेकिन इन वायरल मैसेज में पूरी तरह सच्चाई हो ऐसा नहीं कहा जा सकता है, सोशल मीडिया के दावों पर भरोसा करना खतरनाक और बेवकूफी साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेनए लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया है। लेकिन पीआईबी ने इन दावों को फर्जी करार दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल..देखिए

इस वायरल मैसेज की भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने जांच की है, जिसके बाद पाया कि यह फर्जी है, रेल मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है। यानि रेलवे की ओर से ट्रेनों को फिर से पहले के जैसे संचालन करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Read More: 7 सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन, कलेक्टोरेट घेराव करने निकले भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा हुए जख्मी

जांच के बाद पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। @RailMinIndia  ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

Read More: ’नूर की एक किरण जुल्मत पर भारी होगी, रात इनकी ही सही, सुबह हमारी ही होगी’, पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी