नईदिल्ली। 138 trains canceled अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक 103 ट्रेनें प्रतिबंध रहेगी। वहीं 35 ट्रेना को रद्द किया गया है। इसमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं और इनका असर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा और बिहार पर पड़ेगा।
138 trains canceled बता दें कि देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गई है। कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। जिसकी वजह से सड़कों जलजमाव हो गया है। वहीं अब इसका असर रेल यातायात में देखने को मिल रहा है। आज हुई भारी बारिश की वजह से भारतीय रेलवे ने देशभर के 138 को रद्द किया गया है। वहीं 35 ट्रेनों को आंशिक रूप से रोक दिया गया है और 23 रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया है।
अगर आप पहले से टिकट करा दिए है और वो ट्रेन कैंसिल हो गई तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे नियमों के अनुसार आपके टिकट का पैसा आपको वापस दिया जाएगा। ग्राहक के बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में रिफंड आएगा। यानी जिस माध्यम से आपने भुगतान किया होगा, उसी जगह रिफंड का पैसा आएगा।