Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 3 महीने के लिए निरस्त हुई 30 ट्रेनें, ये रही बड़ी वजह, यहां देखें पूरी लिस्ट

Railway News, trains canceled news: यदि आप रेलवे से सफर करने के लिए सोच रहे हैं। यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए...

  •  
  • Publish Date - November 21, 2022 / 10:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Railway News, trains canceled news:  यदि आप रेलवे से सफर करने के लिए सोच रहे हैं। यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपको परेशानी से बचा सकती है। दरअसल, इस समय उत्तर भारत में जमकर शीतलहर चल रही है। कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 30  ट्रेनों के निरस्त कर दिया है।

उत्तर रेलवे प्रशासन ने 15 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है। रद्द ट्रेनों में कई ट्रेनें लखनऊ से चलने वाली हैं और कई ट्रेंने यहां से गुजरने वाली हैं। इसी क्रम में वाराणसी से देहरादून वाया लखनऊ के बीच आवागमन करने वाली जनता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक तीन माह तक के लिए निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों के फेरों को कम किया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को निजी वाहन या रोडवेज बसें या हवाई सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं रेलवे को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा।

read more : पेशी पर आए युवक पर हमला, दिनदहाड़े चाकूबाजी और फायरिंग से ‘हिल गया कोर्ट’! 

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

चार दिसंबर से दो मार्च तक लखनऊ जंक्शन से बरौनी
एक दिसंबर से 28 फरवरी बरौनी से लखनऊ जंक्शन
वाराणसी से देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
देहरादून से वाराणसी जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
अंबाला से बरौनी तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
बरौनी से अंबाला पांच दिसंबर से दो मार्च तक
बरेली से लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
प्रयागराज से लखनऊ इंटरसिटी चार दिसंबर से तीन मार्च तक
अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक
नई दिल्ली से न्यू फरक्का एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
मालदा टाउन से न्यू फरक्का तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
वाराणसी से बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
बरेली से वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक
लखनऊ जंक्शन से दिल्ली डबल डेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
दिल्ली से लखनऊ डबल डेकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ चार दिसंबर से एक मार्च तक
टाटानगर से जलियावालाबाग पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
अमृतसर से जलियावालाबाग सात दिसंबर से एक मार्च तक
मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
आनन्दविहार से सप्तक्रांति दो दिसंबर से एक मार्च तक
लखनऊ ज. से मेरठ एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
मेरठ से लखनऊ ज. दो दिसंबर से एक मार्च तक
कोलकता से अकालतख्त चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
अमृतसर से अकालतख्त छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
हावड़ा से कुंभ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
देहरादून से कुंभ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
कोलकता से अमृतसर तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
अमृतसर से कोलकाता पांच दिसंबर से दो मार्च तक

read more : रिश्ता हुआ शर्मसार: मां को बहन बनाकर बेटी से किया रेप, कई बार मिटाई हवस, वेश्यावृत्ति भी कराई, कोर्ट ने सुनाई दर्दनाक सजा 

बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें भी रद्द

इसी तरह बाघ एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक हर रविवार और बाघ एक्सप्रेस छह फरवरी से 28 फरवरी तक हर मंगलवार, ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर सोमवार व गुरुवार, बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार व शुक्रवार, लखनऊ जंक्शनआगरा फोर्ट और आगरा फोर्ट लखनऊ जंक्शन व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाईलखनऊ जंक्शन, लखनऊ जंक्शनवीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ट्रेनें हर शनिवार व रविवार तीन दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के घटाए गए फेरे

दिल्ली- आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी हर बुधवार व शनिवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी। आजमगढ़दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी वृहस्पतिवार व रविवार को सप्ताह दो दिन निरस्त रहेगी। डिब्रूगढ़लालगढ़ अवधआसाम एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक हर शनिवार को निरस्त रहेगी। लालगढ़डिब्रुगढ़ अवधआसाम एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक हर मंगलवार को निरस्त रहेगी।