Publish Date - July 27, 2024 / 08:43 PM IST,
Updated On - July 27, 2024 / 08:43 PM IST
14 Trains Cancelled: नई दिल्ली। देश की आधी से ज्यादा आबादी ट्रेन से सफर करती है। इनमें कुछ ऐसे यात्री होते हैं जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं और कुछ कभी-कभी। चूंकि अभी बारिश के चलते लगातार ट्रेनें रद्द हो रही हैं और कुछ के रूट में बदलाव किया जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। इंडियन रेलवे ने जानकारी दी है कि 27 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
दरअसल, इज्जतनगर मण्डल शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर क्षेत्रों में लाइन दोहरीकरण का काम चल रहा है। वहीं, रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है। अगर आप भी ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो परेशानी से बचने के लिए कैंसिल की गई ट्रेनों और डायवर्ट की गई ट्रेनों की पूरी सूची देख लें..